एक माँ का प्यार

by

माँ की मुस्कान में छुपा है सब कुछ, उसकी आँचल से ही मिलता है अमृत।

ज़िन्दगी की तपिश में, गर्मी की धूप में, माँ की बाहों में ही है सुकून।

बचपन के खिलौनों का ढेर रखा है उसने, प्यार की छाँवों में ही बढ़ा है हर पल।

सोने की कहानियों में, लोरियों की बातों में, माँ की बातों में ही बसा है सब कुछ।

जब हैरान हाेे हम, जब थक जाते हैं हम, माँ की मुस्कान में ही मिलता है सहारा।

संघर्षों की राहों में, कठिनाइयों की बातों में, माँ है साथ, हमेशा रहती है पास।

उसका दिल है सच्चा, उसका स्नेह है पवित्र, अपने बच्चों के लिए हर जज़्बात हैं तैयार ।

माँ की ममता, उसका संघर्ष, एक साथ लहराते हैं सब पल।

उड़ानों को चुमते हैं माँ के सपने, बेटी को बनाती है राजकुमारी, बेटे को बनाती है राजा।

जीवन की सब सीढ़ियों को चढ़ती है माँ, अपने बच्चों के लिए, हर कदम पे मुस्कराती है माँ।

आसमान से भी ऊँचा है माँ का इरादा, बच्चों के सपनों को करती है पूरा।

चाहती है बस यही एक कारण, बच्चों की खुशियों में है माँ का जीवन।

आशा है उसकी की बच्चे हमेशा खुश रहें, सफलता की सीढ़ीयों पे चढ़ते रहें।

माँ की दुआओं का है साया हमारे सर पे।

इस आज़ादी की धरा में, बच्चों के लिए है सब कुछ करने की चाहत।

दिल से है वह निभाती, सभी बंधनों को, बच्चों के लिए है सब कुछ तैयार करने को।

प्यार में डूबी है वह, हर मुश्किल को हराती, बच्चों के लिए है सब कुछ खोजने को।

इस निर्भीक माँ का है एक इरादा,  बच्चों को दुनिया की सारी खुशियाँ दिलाने का।

एक माँ का प्यार, बहुत सी कहानियों का सार।